चंपारण : गंडक नदी के जलस्तर का एसडीएम व डीएसपी ने लिया जाएजा

पश्चिमी चंपारण

प्रखंड आपदा प्रबंधन कमिटि में कई दिशा निर्देश जारी

संग्रामपुर / उमेश कुमार। नेपाल व उतर बिहार में हो रहे लगातार वर्षा के कारण गण्डक नदी के जल स्तर में हुए वृद्धि व संभावित बाढ़ को लेकर अरेराज एसडीएम व डीएसपी ने प्रखण्ड कार्यालय में आपदा प्रबंधन कमिटि की बैठक के बाद चंपारण तटबंध व पुछरिया गांव के समीप गण्डक नदी जाएजा लिया।एसडीएम अरुण कुमार ने बताया कि सीओ को तत्काल गण्डक में जल वृद्धि को देखते हुए तत्काल शरण स्थली शिविर को चिन्हित स्थानों पर शुरू करने का निर्देश दिया।

वही बाढ़ सम्भावित क्षेत्रो में माइकिंग कर किनारे व चम्पराण तटबंध के अंदर बसे लोगो को शरण स्थली शिविर व उच्चे स्थान पर अपने पशुधन और स्वजनों के साथ सुरक्षित पहुचने के लिए जागरूक जागरूक करें। नेपाल व उत्तर बिहार में लगातार वर्षा से अगले चौबीस घण्टे में बाढ़ को लेकर सचेत रहने की बाते सार्वजनिक करने का दिशा निर्देश दिया।

एसडीएम ने कहा कि पहले से ही गंगा नदी जल से भरा हुआ है जिससे पानी बढ़ने से बाढ़ का खतरा है।तटबंध सुरक्षा को लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं वैसे ग्रामीण भी तटबन्ध पर नजर बनाए रखेंगे ताकि कहीं भी गड़बड़ी होने पर उसका त्वरित मरम्मत किया मरम्मत करवाया जा सके।

आपदा बैठक में सीओ को शरण स्थली शिविर में सुखा राशन मुहैया कराने की तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया हैं साथ ही एनडीआरएफ के लिए जिला आपदा शाखा व आपदा एडीएम से बात की करते हुए टीम की मांग की गई हैं जो जल्द संग्रामपुर पहुंच जाएगी।मौके पर अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार,सीओ अतुल कुमार सिंह,बीडीओ अनुराग आदित्य थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह कई लोग मौजूद थे।