चंपारण : मोतिहारी सेंट्रल जेल की सिवान निवासी महिला कक्षपाल ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

पश्चिमी चंपारण

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। मोतिहारी सेंट्रल जेल की महिला कक्षपाल सिवान जिले की किरण कुमारी ने आज आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसके क्वार्टर के कमरे से शव बरामद कर छानबीन में जुट गई है। जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाई गई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन ने डीएम और एसपी को घटना की सूचना दी। जिसके बाद सदर एसडीओ और सदर एएसपी मौके पर पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जेल प्रशासन ने मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दी है। जब तक परिजन पहुंचे तब मृतका का कमरा खोलकर फंदे से शव को नीचे उतारा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान किरण कुमारी के रुप में हुई है, जो सिवान जिले के मुंछा गांव की रहने वाली थी। जेल के बाहरी कैम्पस में बने बैरक क्वार्टर में रहती थी।

मृत महिला कक्षपाल किरण कुमारी जेल कैंपस में बने अपने कमरे में एक महिला सिपाही के साथ रहती थी। सुबह में ड्यूटी से आने के बाद किरण ने अपने घर पर फोन कर भाभी से बात की। उसने सब्जी काट कर रखा और अचानक अपने कमरे का गेट बंद कर लिया। जब दूध देने वाला आया और गेट खटखटाया तो उसने गेट नहीं खोला। क्वार्टर के उसके अन्य लोगों ने भी आवाज दी। मोबाइल पर फोन भी किया, लेकिन किरण ने फोन नहीं उठाया।

  • एफएसएल की टीम बनाई गई, हो रही है जांच
    एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सेंट्रल जेल की एक महिला कक्षपाल का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है। एफएसएल की टीम को बुलाई गई है। घटना की जांच की जा रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण का पता चल पाएगा।