- चंपारण की धरती से निकला अनोखा दानवीर…
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत रामजीदूबे गांव निवासी तबरेज आलम ने 1.23 लाख रुपए की दान दिया। तबरेज़ ने बताया कि उसने शेयर बाजार में लगभग 5 लाख रुपये का निवेश किया था, जो एक सप्ताह में 1.23 लाख रुपए कमाया।
उन्होंने कहा कि अब अपने पूरे लाभ को गरीब छात्रों सहित समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों के बीच बांटने का फैसला किया है। बताया कि मैं उन लोगों की मदद करना चाहता हूं जो हमारे समाज में पीड़ित हैं। हालांकि यह एक छोटा सा योगदान है, लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं।
तबरेज़ आलम ढाका के रामजीदूबे टोला निवासी सनाउल्लाह अंसारी एवं जैबुन नेशा के सबसे छोटे पुत्र है जो राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर (जम्मू एन्ड काश्मीर) के 8 वें सेमेस्टर के छात्र हैं। इसके पूर्व में तबरेज़ डीजिटल पैमेंट में बग ढूढ़ निकाला था।
जिसके लिए मोबीक्वीक कंपनी ने एक लाख रुपये का कैश ईनाम भी दिया है। अब गरीबों को मदद करने के लिए डिजिटल दुनिया के मार्केट शेयर बाजार में 5 लाख रुपया निवेश किया और पिछले एक सप्ताह के दौरान 1.23 लाख का मुनाफा कमाया और पूरी राशि समाज के हाशिए पर प़ड़े वर्गों के बीच दान करने का फैसला किया है। इसको लेकर निदेशक एनआईटी ( श्रीनगर) प्रो.राकेश सहगल ने नेक पहल के लिए तबरेज़ आलम की सराहना की।
संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो. सैयद कैसर बुख़ारी ने कहा कि दुनियां में सकारात्मक बदलाव लाने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए दान एक शक्तिशाली उपकरण है। तबरेज़ की ऐसी साहसिक पहल को लेकर चम्पारण गौरवान्वित हुआ है। खुशी की लहर है। बिहार सरकार के मंत्री डॉ शमीम आलम,नवनिर्वाचित एमएलसी असफाक अहमद ,ढाका विधायक श्री पवन जायसवाल, सहित अन्य लोगो ने नेक कार्य के लिए बधाई दी।