चंपारण : गरीब एवं दलित- महादलित के विरोधी थे निवर्तमान बीडीओ : केसरी

पश्चिमी चंपारण
  • कहा कि बुधवार को दर्जनों दलित बस्ती में हाड़ी फोड़ने के बाद बजेगी थाली….

संग्रामपुर/उमेश कुमार। संग्रामपुर बीडीओ दृष्टि पाठक के स्थानान्तरण व सोमवार को विदाई के बाद प्रखण्ड के दलित नेता कनीश्वर कुमार केसरी व राजद नेता राम सकल प्रसाद यादव ने खुशी जताते हुए इनके कार्यकाल को दलित समुदाय के लिए कला अध्याय बताते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में दलितों के विकास के लिए कोई कार्य नहीं हुए और जो हुआ वह पूरी तरह कमीशन खोरी का भेंट चढ़ गया।

नेताओ ने कहा कि इनके कार्य काल के योजनाओ की उच्चस्तरीय जांच हो तो योजनाओ की पोल खुल जाएगी। एक तरफ इनके द्वारा शिक्षकों का जांच के नाम पर शोषण तो स्वच्छता में शौचालय के भुगतान में कमीशन खोरी पूरी तरह चर्चा का विषय रहा।

बीपीआरओ के पदस्थापना से पूर्व पंचायतों में हुए कार्यो की समीक्षा कराई जाए तो इनके कला अध्याय की परत दर परत खुल जाएगी।ये अपने पदस्थाना काल से प्रखण्ड के कुछ बिचौलिए से घिरे रहें। नेताओ ने कहा कि बुधवार को इनके जाने की खुशी में बरवा व पकड़ी,भटवलिया,मंगलापुर दलित बस्ती में हाड़ी फोड़ कर व थाली बजा कर भ्र्ष्टाचार के एक युग का अंत किया जाएगा।