मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। बिहार राज्य बार काउन्सिल चुनाव 2023 को लेकर आज मतदान उत्साह और शांति के माहौल में संपन्न हो गया। वहीं इस चुनाव को जिले के अधिवक्ताओं के बीच जो चुनावी सरगर्मी थी वह आज उत्साह के माहौल में तब्दील हो गई।
वहीं मतदान को लेकर अधिवक्ताओं के बीच काफी गहमागहमी रही। मतदान को लेकर सुबह दस बजे से ही बार एसोसिएशन के सदस्य कतारबद्ध खड़े होकर पूरे दिन मतदान करते रहे। इस दौरान प्रत्याशी अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी के समर्थक मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो इसका ख्याल रख रहे थे। वहीं मोतिहारी से बिहार राज्य बार काउन्सिल सदस्य पद के उम्मीदवार नरेन्द्र देव भी इस चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं।
मतदान के दौरान श्री देव के समर्थक मत अपने पाले में करने की पूरजोर कोशिश करते देखे गए। बता दें कि इस चुनाव को लेकर पूरे बिहार के जिला एवं अनुमंडल स्तरीय बार एसोसिएशन के सदस्यों ने आज मतदान किया है। अब इस मतदान की मतगणना आगामी 24 दिसंबर से प्रारंभ होगी। चुकी बीते पांच साल के दौरान मोतिहारी के चर्चित युवा अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दूबे बिहार राज्य बार काउन्सिल के सदस्य रहे हैं।
जिसके कारण इस बार के चुनाव में मोतिहारी से बिहार राज्य बार काउन्सिल में सदस्य पद पर मोतिहारी के अधिवक्ता की भागीदारी फिर से सुनिश्चित करने को लेकर यहां के अधिवक्ताओं में खासा उत्साह का माहौल देखा गया। बिहार राज्य बार काउन्सिल के निवर्तमान सदस्य सह उम्मीदवार अधिवक्ता राजीव कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू दूबे ने मोतिहारी जिला बार एसोसिएशन के बीच अपने सैकड़ों समर्थक अधिवक्ताओं के साथ मतदान में भाग लेने वाले सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। कहा कि अगर इस चुनाव में मेरी जीत होती है तो वह चंपारण की जीत होगी।