गंडक की जलस्तर में हुई गिरावट, पानी की धारा हुई तेज
पिपरासी/प.चम्पारण /सुमंत कुमार। जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने गंडक नदी के बायां तटबंध वाल्मिकी नगर जंगल में कराए गए कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया गया। गंडक के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद अभियंता सतत् निगरानी में रात दिन जुटे हुए हैं। और जलस्तर में गिरावट के बाद नदी की धारा तेज हो जाती है । ऐसे में कटाव की खतरा बढ़ जाती है ।
वाल्मीकि नगर के अधीक्षण अभियंता विमल यादव ने बताया कि सहायक अभियंता अनिला कुमार व जेई विमल किशोर प्रसाद के द्वारा कटाव रोधी कार्य का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया । कहीं कोई खतरा कटाव का नहीं है । दो साल पूर्व यहां जंगल की सुरक्षा को लेकर कटाव निरोधी कार्य हुई थी ।
अधीक्षण अभियंता श्री यादव ने कार्यपालक अभियंता विष्णुदेव पासवान परवाना,जेई संजीत कुमार प्रभाकर, अभिषेक कुमार,के साथ बगहा शहर के रत्नमाला,पुअर हाउस अग्रवाल वाटिका,मिर्जाटोली, आदि का गहनता पूर्व निरीक्षण किया । और अभियंताओं को रात दिन कटाव स्थल पर कैम्प करने का निर्देश दिया। मौसमी मजदूरों से भी निगरानी कराए । निरीक्षण में मौसमी मजदूर स्थल पर अगर नहीं मिलेंगे तो कार्रवाई किया जाएगा।
यह भी पढ़े…