बच्चों ने पेश किया मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम
सुगौली, मृत्युंजय पाण्डेय। जी के मेमोरियल स्कूल में मंगलवार को कारगिल विजय दिवस सह दादा दादी सम्मान समारोह का आयोजन किया किया। समारोह का उद्घाटन चैंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक रविकृष्ण लोहिया, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय जायसवाल, चैंबर के सदस्य अरविंद सर्राफ तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल खंडेलवाल, राकेश गुप्ता तथा पवन राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपने मनमोहक स्वागत गान से अतिथियों, अभिभावकों तथा उपस्थित गणमान्य लोगों का समारोह में स्वागत किया। जिसके बाद छात्र छात्राओं ने देश भक्ति तथा परंपरागत व फिल्म के गीतों पर अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से लोगों को भावविभोर कर दिया।
मौके पर स्कूल के डायरेक्टर अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि जिस प्रकार इस सृष्टि की रचना में पांच तत्वों से हुआ है वैसे ही हमारे विद्यालय की स्थापना की मूल्य, सम्मान, निष्ठा, परिवर्तन तथा उपलब्धि ये पांच बुनियादें हैं जिन के सहारे हमारा विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में सम्पूर्ण, समग्र तथा बेहद प्रभावी तरीके से काम कर रहा है।
डायरेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अपने देश व बुजुर्गों के प्रति अपने कर्तव्यों तथा सम्मान की भावना को जागरुक करना है। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने इस बेहतरीन व उत्प्रेरक कार्यक्रम के लिए डायरेक्टर, शिक्षकों तथा विद्यालय की टीम की प्रशंसा की।