पिपरासी/पं.चम्पारण/सुमंत कुमार : अंतर्राष्ट्रीय युवा हिन्दु वाहिनी के तत्वधान में पिपरासी प्रखंड के पिपरासी पंचायत स्थित कैलाश गुप्ता के दरवाजे पर स्वागत मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे उपस्थित रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने राज्यसभा सांसद श्री दुबे को फूल माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पिपरासी के पूर्व प्रमुख यशवंत नारायण यादव के द्वारा परसौनी बगहा गंडक नदी में पुल निर्माण की मांग फिर से उठाने के साथ ही पनियहवा तमकुही रेलवे लाइन का निर्माण कार्य आधा अधूरी कर कर छोड़ने, पीपी तटबंध के चिरवहीया के पास करीब 12 सौ मीटर सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराएं जाने आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाई गई।
जिस पर राज्यसभा सांसद ने आश्वासन दिया कि मैं अपने स्तर से इसका पहल करूंगा ।गंडक नदी में पुल निर्माण की मुद्दा मेरे जेहन में है । यह मुद्दा हमारी पहली प्राथमिकता है । पिपरासी के भाजपा नेता पवन मिश्रा ने पिपरासी पंचायत में राशन का वितरण नहीं होने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि यहां के ग्रामीणों को दूसरे पंचायत में करीब 4 किलोमीटर दूरी तय कर उठानी पड़ती है। जिससे उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। इस मुद्दे पर श्री दुबे ने कहा कि आवेदन दिलवाइए इस पर त्वरित कार्रवाई कर इसकी व्यवस्था इसी पंचायत में कराई जाएगी।
श्री दुबे ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं को सुना । तथा उसका निदान यथा शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। मौके पर सरपंच दिनेश तिवारी, चंद्र भूषण सिंह देवेंद्र तिवारी, ऋतु जसवाल, हरेंद्र सिंह ,बिकाऊ राय ,गिरिजा देवी ,चंदन पाठक ,हरेंद्र सिंह,आदि उपस्थित रहे।