Bettiah, Awadhesh Kumar Sharma: जन सुराज संवाद पदयात्रा के 41वें दिन बेतिया स्थित पदयात्रा शिविर में प्रशांत किशोर ने जन सुराज अभियान की युवा, महिला, अल्पसंख्यक और प्रखंड समितियों के सभी सदस्यों से भेंट कर बैठक किया। उपर्युक्त बैठक में प्रशांत किशोर ने विस्तारपूर्वक जन सुराज के विचार पर चर्चा करते हुए जन सुराज के पहले जिला अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान किया
बेतिया में13 नवंबर को जन सुराज पदयात्रा का जिला अधिवेशन होगा
जन सुराज संवाद पदयात्रा के माध्यम से प्रशांत किशोर पदयात्रियों के साथ प्रतिदिन लगभग 20 से 25 किमी की दूरी पूर्ण कर रहे हैं। 3-4 दिन पर एक दिन रुक कर पदयात्रा के दौरान जिन गांवों और पंचायतों से वो गुजर रहे हैं, वहां की समस्याओं का संकलन करते हैं। 13 नवंबर 2022 को जन सुराज अभियान के पश्चिम चंपारण का पदयात्रा जिला अधिवेशन बेतिया के एम जे के कॉलेज में आयोजित है, जहां जिला के जन सुराज अभियान से जुड़े सभी लोग उपस्थित रहेंगे और लोकतांत्रिक विधि मतदान से तय किया जाएगा कि दल बनना चाहिए या नहीं। यह प्रक्रिया प्रत्येक जिला में अपनाई जाएगी। पश्चिम चम्पारण जिला के सभी बड़ी समस्याओं पर मंथन कर उसकी प्राथमिकताएं व समाधान पर निर्णय भी लिया जाएगा। पंचायत स्तर पर समस्याओं और समाधान का ब्लूप्रिंट भी तैयार किया जाएगा।