हैदराबाद, तेलंगाना/अंकित राय। टीआरएस के नेता के. टी. रामाराव (केटीआर) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और उन्हें पक्षपात का प्रतीक बताया। सत्ताधारी सरकार ने इस आरोप को लगाने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। टीआरएस के नेताओं और उनके समर्थकों ने अपने ट्वीट के जरिए मोदी की हैदराबाद यात्रा के दौरान उन्हें घेरने की कोशिश की।
पाठकों को बताते चलें कि हाल में ही प्रधानमंत्री द्वारा अपने हैदराबाद की यात्रा के दौरान 216 फीट ऊंची रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण “स्टैचू आफ इक्वलिटी” के रूप में किया।
एक फरवरी को संसद में केंद्रीय बजट 2022-23 पेश किए जाने के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मोदी पर तीखा हमला बोला था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल में ही 6 घंटे की यात्रा पर ल हैदराबाद पहुंचे थे जहां उन्होंने “स्टैचू आफ इक्वलिटी” का अनावरण किया किंतु इस यात्रा के दौरान उनकी अगवानी के लिए मुख्यमंत्री खुद ना जाकर पशुपालन मंत्री श्रीनिवास यादव को प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भेजा था। मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और केटीआर दोनों ने ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों मैं हिस्सा नहीं लिया।
एक फरवरी को अपने संवाददाता सम्मेलन में टीआरएस प्रमुख ने ना केवल तेलंगाना की उपेक्षा करने बल्कि भारत सरकार को कथित किसान विरोधी नीतियों को आगे बढ़ाने और राज्यों की शक्तियों को छीनने के लिए सरकार की निंदा की थी।
यह भी पढ़ें…