चम्पावत/बीपी प्रतिनिधि। चम्पावत सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पुष्कर सिंह धामी को पुन: मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पार्टी उन्हें सीएम बनाए, वह उनके लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि धामी खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। यह धामी के नेतृत्व का ही कमाल है कि भाजपा लगातार दूसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है।

यह भी पढ़ें…