Politics News : महाराष्ट्र : शरद पवार से मिलने पहुंचे एनसीपी के दोनों गुटों के बड़े नेता

Politics महाराष्ट्र

सेंट्रल डेस्क : महाराष्ट्र में विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इससे पहले प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। सूचना यह है कि एनसीपी के दोनों धड़ों के बड़े नेता मुंबई में वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं। यहां शरद पवार मौजूद हैं।

मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया को बताया कि हम सभी मंत्री और विधायक अजित पवार के बंगले पर थे। तभी सूचना मिली कि शरद पवार साहब वाईबी चव्हाण सेंटर पर मौजूद हैं, तो हम सभी बिना किसी पूर्व सूचना के मिलने पहुंच गए। हमने मुलाकात की। उनका आशीर्वाद लिया और अनुरोध किया कि एनसीपी एक जुट रहे, इस दिशा में फैसला लिया जाए।

प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि उनकी बात सुनने के बाद शरद पवार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद सभी नेता वहां से रवाना हो गए। अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और अन्य विधायक मुंबई में शरद पवार से मिलने पहुंचे। अटकलों को दौर शुरू हो गया है। संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा सत्र से पहले दोनों पक्षों में सुलह हो सकती है।

एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे। पहले छगन भुजबल, अदिति तटकरे, हसन मुशरिफ पहुंचे, बाद में अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल भी पहुंचे। विधानसभा में विधायकों की मौजूदगी को लेकर एनसीपी के दोनों पक्षों ने व्हिप जारी किया है। देखना यही है कि विधानसभा में किसका व्हिप मान्य होता है।

शरद पवार के करीबी नेता जयंत पाटिल ने बताया, मुझे सुप्रिया सुले का फोन आया और उन्होंने मुझसे जल्द वाईबी चव्हाण केंद्र पहुंचने को कहा। मुझे नहीं पता कि अजित पवार और अन्य विधायक यहां क्यों आए हैं। बता दें, पिछले दिनों अजित पवार ने एनसीपी में बड़ी टूट करते हुए अपने समर्थक विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार का दामन थाम लिया था। उसके बाद हुए मंत्रिमंडल विस्तार में अजित पवार को वित्त मंत्री बनाया गया है। अब चाचा और भतीजे के बीच एनसीपी पर कब्जे की लड़ाई चल रही है।