स्टेट डेस्क। पंजाब विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों ने सत्ता में आने पर आम जनता के लिए वादों की झड़ी लगा दी है। सभी राजनीतिक दल अपना-अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी कर चुके हैं और अधिक से अधिक वोट हासिल करने के लिए लोगों के साथ साझा कर रहे हैं।
इसमें आम बात यह है कि सभी दल सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचने और भावनात्मक जुड़ाव के लिए क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता और सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर क्षेत्रीय भाषा में लिखा कि मोगा की बेटी आ रही है, मोगा निर्वाचन क्षेत्र की सेवा में।
विधायक जगदेव सिंह कमालू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर पंजाबी में पोस्ट कर लिखा कि राहुल गांधी ने मानी पंजाबियों की मांग, चरणजीत चन्नी होंगे पंजाब के सीएम!
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेफॉर्म कू ऐप पर क्षेत्रीय भाषा में लिखा कि अकाली-बसपा सरकार के आने से प्रदेश के युवाओं को शिक्षा, रोजगार और व्यवसाय सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराकर युवाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। हर समस्या का समाधान निकालेंगे नौजवानों! शिरोमणि अकाली दल आपकी हर उम्मीद पर खरा उतरेगा।
वहीं, हरसिमरत कौर बादल ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर पोस्ट किया कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार युवाओं को रोजगार देगी। आगामी अकाली-बसपा गठबंधन सरकार पंजाब के युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करेगी।
आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर लिखा कि पंजाब के शहरों के लिए आप की 10 गारंटी! हर पंजाबी का सपना होगा साकार… हम पंजाब को फिर बनाएंगे सुनहरा और रंगीन पंजाब। साथ ही एक अन्य पोस्ट पर लिखा कि 10 मार्च के बाद कलम मेरी होगी और फैसला आपका होगा… कहीं भी दस्तखत करवा लेना…!
वहीं, शिरोमणि अकाली दल के परविंदर सिंह ढिढसा ने स्थानीय भाषा में पोस्ट कर जनता से अपील की है।
यह भी पढ़ें…