उत्तराखंड : अल्मोड़ा में बोले पीएम मोदी- भाजपा के प्रति लोगों के दिल में है अभूतपूर्व प्यार

Politics उत्तराखंड

स्टेट डेस्क। कांग्रेस ‘सबमें डालो फूट और मिलकर करो लूट’ की नीति पर काम करती है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोगों के दिलों में भाजपा के प्रति अभूतपूर्व प्यार है, जिसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं।

मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कल पहले चरण के मतदान में भाजपा के लिए जबरदस्त उत्साह का वातावरण रहा, भाजपा पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर वहां जीतने वाली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमसे ज्यादा जनता इन चुनावों में भाजपा को जिताने के लिए कृतसंकल्प है। मतदाता कभी उनका साथ नहीं छोड़ते जिनकी नीयत अच्छी होती है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उन्होंने कहा कि जो लोग निराशा फैलाने में लगे रहते हैं, जिन्हें भाजपा की कोई भी चीज अच्छी नहीं लगती। मैं उन्हें कहता हूं कि अगर उत्तराखंड के संबंध में आपके मन में कोई आशंका है तो मेरे अल्मोड़ा में आकर देखो। उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है, इस अवसर को हाथ से जाने न दें। हाल ही में राज्य में 17,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। चार धाम ऑल वेदर रोड से टनकपुर-पिथौरागढ़ सेक्शन को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें…

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है। लेकिन, हमारे विरोधियों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’। उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट।’