मेष
आज आपकी बात करें तो दिन आपका अच्छा रहने वाला है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे। व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करेंगे। बेहतर जिंदगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने की कोशिश करें। आपके कोई चल संपत्ति चोरी हो सकती है, इसके लिए जितना हो सके इनका ध्यान रखें। ग्लानि और पछतावे में वक्त बर्बाद ना करें, बल्कि जिंदगी से सीखने की कोशिश करें। यह दिन प्रसन्नता जिंदादिली के साथ संदेश को भी देगा। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है।
वृषभ
आज का दिन मिला जुला रहने वाला है। आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। नया आर्थिक करार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरह आएगा। जिन लोगों से आपकी मुलाकात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। जिंदगी की हकीकत का सामना करने के लिए आपको अपने प्रिय को कम से कम कुछ वक्त के लिए भूलना पड़ेगा। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आउटडोर खेल को आकर्षित करेंगे। ध्यान और योग आपको फायदा पहुंचाएंगे, जिससे आप अपने आपको काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे। अपने रुके हुए कार्यों को पूरा कर पाएंगे, जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं, उन्हें कल हानि होने की संभावना है। इसलिए कल के दिन सोच समझकर चलें। कामकाज में जरूरत से ज्यादा तनाव के चलते परिवार की जरूरतों और इच्छाओं को दरकिनार न करें। अपनी प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – केसरी है।
कर्क
आज का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है। अपनी अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमने जाएं। व्यापार में मुनाफा के व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। घरेलू मामला और काफी समय से लंबित घर के कामकाज के हिसाब से अच्छा दिन है। आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसकी वजह से घर वालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का पूरा आनंद आएगा। आपको अपने किसी पुरानी गलती का एहसास हो सकता है और आपका मन उदास हो सकता है। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है।
सिंह
आज का दिन आपका और दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है। व्यापार कर रहे जातकों को मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। खेलकूद में हिस्सा लेने की जरूरत है क्योंकि जीवन का रहस्य यही है। व्यापार में कल मुनाफा व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। रोमांस आपके दिल दिमाग पर छाया रहेगा क्योंकि आपकी मुलाकात अपने प्रिय से होगी। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – पीला है।
कन्या
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। मित्रों के द्वारा आय के अवसर मिलेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। बच्चों के साथ आप समय व्यतीत करेंगे, जिससे आप अपने आपको काफी तरोताजा महसूस करेंगे। घर में किसी नए मेहमान का आगमन होगा। जिससे परिवार में खुशियां भरा माहौल होगा। भाई, बहनों का सहयोग मिलेगा। किसी दूर के रिश्तेदार के द्वारा शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते वक्त आपको हिम्मत और मजबूती दिखाने की जरूरत है। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है।
तुला
आज का दिन आपका सुखद रहने वाला है। व्यापार कर रहे जातकों को व्यापार को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। आपके मित्र आपकी सहायता करेंगे। किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड खराब कर सकता है, समझदारी से काम लें। अगर संभव हो तो उससे बचने के किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। आपको अपने घर के सदस्यों से दूर रहना चाहिए, जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएं और अनचाहे तनाव से बचें। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – भूरा है।
वृश्चिक
आज का दिन आपका बेहतर रहने वाला है। जो लोग समाज की सेवा में कार्यरत हैं, उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। उनके द्वारा किए गए कार्यों से सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे। अपने आस-पड़ोस में हो रहे वाद विवाद में पड़ने से बचें। कार्यक्षेत्र में कार्यभार अधिक रहेगा, लेकिन आप अपने सभी कार्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे। आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज्बा आपके जीवनसाथी को खुशी दे सकता है। निवेश करने से बचना चाहिए। रिश्तेदारों के यहां छोटी यात्रा आपके भागदौड़ बड़े दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है।
धनु
आज आपका दिन मिलाजुला रहने वाला है। परिवार वालों का सहयोग मिलेगा। बच्चों की सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, जिससे आप थोड़ा सा परेशान दिखेंगे, किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श करें। जो रक्तचाप के मरीज हैं, उन्हें अपनी सेहत का ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता है। आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए, जिन्होंने आपका उधार अब-तक वापस नहीं किया है। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएं तो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। गलतफहमी या कोई गलत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठंडा कर सकता है। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है।
मकर
आज का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है। आप अपने आपको काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे। जिसके लिए आप अपने रुके हुए सभी कार्यों को पूरा करेंगे। घर में किसी नए मेहमान का आगमन होगा, जिससे परिवार में खुशियों भरा माहौल होगा। आप अपने परिवार वालों के साथ शॉपिंग मॉल व पिकनिक पर जाएंगे, जहां सभी खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपने जो पहले निवेश किया हुआ है, उसका पूरा लाभ होगा। छात्रों को अपने ऐसे मित्रों से दूर रहना होगा, जो उनका समय खराब करते हैं। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है।
कुम्भ
आज का दिन आपका मिला जुला रहने वाला है। व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में नई-नई योजनाओं को लागू करेंगे, जिससे व्यापार को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर भी जाने के योग बन रहे हैं, जो यात्रा लाभदायक रहेगी। नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा, जिसमें आय अधिक होगी। अपने बॉस से बात करते समय शब्दों को बहुत ही तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा। सोचने से पहले किसी भी बात को दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नजरिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है।
मीन
आज का दिन आपका मिला जुला रहने वाला है। सेहत में पहले से सुधार होगा। किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इजाफा करेगा। जिंदगी की ओर बिंदास नजरिया रखने से आपकी भरपूर ऊर्जा और जबरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे जो घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। अचानक आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। पारिवारिक विवादों के कारण आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है।