शिवहर : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा ने निकाला मौन जुलूस

शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। भारतीय जनता पार्टी जिला शाखा शिवहर की जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पाण्डेय के अध्यक्षता में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर सिनेमा हॉल शिवहर से सरदार वल्लभभाई पटेल चौक स्थित प्रतिमा स्थल जीरो माइल तक मौन जुलूस निकाला गया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पूर्व विधायक भाजपा नेता ठाकुर रत्नाकर राणा के नेतृत्व में देश के विभाजन विभीषिका के स्लोगन लेखन के साथ देश के विभाजन के काले दिन को याद करते हैं हुए कहा कि कांग्रेस के सत्ता लोलुपता के कारण देश का बटवारा हुआ, उसका दंश बच्चें महिलाओ ने झेला, लाखो लोगो ने अपने घर छोड़ कर निकले ।

धर्म के आधार पर उस समय के स्वार्थी नेताओं के कारण एक देश का बटवारा हुआ, अगर सरकार के नेतृत्व सरदार वल्लभभाई पटेल जी कर रहे होते तो देश का विभाजन नही होता ।फिर से कट्टरपंथी सोच के लोग भारत विरोधी कार्य में लगे हुए हैं। देशवासी को सावधान रहने की जरुरत है और नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा करते हुए 2024 में 400 सौ सीट देकर राष्ट्रवादी विचारधारा वाले सरकार को फिर एक बार स्थापित करना यही संकल्प लेना होगा।
बटवारा की दर्द को भुलाने नही देना
14 अगस्त फिर से दोहराने नही देना
बंटवारे की इतिहास से हमे लेना है सबक,
इंसान पर न टूटे फिर ऐसा कभी कहर,
14 अगस्त के विभाजन की आई थीं आंधी,
नफरत और हिंसा ने तब मचाई थी तबाही।
जनता की यह चित्कार
विभाजन नही हमे स्वीकार।
देश नही झुकने देंगे
देश नही बटने देंगे
एक भारत श्रेष्ठ भारत,
सबका साथ सबका विकास सबका, विश्वास सबका प्रयास

कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष जय राम सिंह, योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राम कृपाल शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी विनय कुमार सिंह, संजय कुमार गुप्ता, नन्द किशोर चौधरी, डा नूतन सिंह रामबाबू गुप्ता, राजेश कुमार राजू ,रामा शंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जय प्रकाश गुप्ता ,विक्रम कुमार, राम बाबू कुमार ,पुष्पेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, पवन साह, संतोष कुमार, बजरंगी सिंह, पंकज पाण्डेय ,संजय तिवारी ,भारत भूषण दुब्बे, भास्कर, रवि गोपाल जयसवाल ,राज कुमार चौधरी ,राजेश कुमार, रवि रंजन, कुमार रत्नेश सोनी,दीन बन्धु चौधरी, मुन्ना सिंह, पोडल सिंह दिग्विजय सिंह,अशोक सिंह, राजू सिंह, सुनील ठाकुर ,उपेन्द्र सिंह ,मोहन सहनी ,राजू सिंह सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।