शिवहर : छतौना गोपीनाथ महिला आईटीआई के गार्ड को लूटपाट की नियत चाकू मारकर किया जख्मी

शिवहर

शिवहर /रविशंकर सिंह। जिले के पिपराही प्रखंड के छतौना गोपीनाथ स्थित गवर्नमेंट महिला आईटीआई के गार्ड अपराधियों ने लूटपाट की नियत से चाकू मारकर जख्मी कर दिया।

जख्मी गार्ड को शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि देवनन्दन जदूनन्दन परीक्षण महिला आईटीआई छतौना विशनपुर, शिवहर में गार्ड का काम करता है।कल शाम 8 बजे ड्यूटी पर जा रहा था। पुरनहिया थाने के कटैया बाँध पर किसी अज्ञात ने बाइक, मोबाइल, रुपया लुटा और चाकू मार घायल कर दिया।शिवहर हॉस्पिटल से मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है हालात अभी भी नाजुक है।बात करने में असमर्थ है। उसकी पहचान शिवहर जिले के नगर थाना के सुगिया निवासी धर्मेंद्र राम के रुप में हुई है।
वहीं गोवर्नमेंट महिला आईटीआई के भूमि दाता सह भाजपा नेता नितेश सिंह भारद्वाज ने जिला पुलिस अधीक्षक अनन्त राय से कटैया बाँध पर पुरनहिया और पिपराही थाना का गश्ती बढ़ाने का माँग किया है।

इस काण्ड का जल्द ही उदभेदन कर जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलाने की मांग की है। श्री भारद्वाज ने कहा कि बाँध इस पार जिला का दो महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान गोवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज और महिला आईटीआई स्तिथ है,ऐसा आपराधिक वारदात होना दुर्भाग्यपूर्ण है। क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।