शिवहर/रविशंकर सिंह। जिला पदाधिकारी शिवहर सज्जन राजशेखर के निर्देशानुसार जिले में जिला एवं अनुमंडल सहित सभी प्रखंड स्तरीय,आरटीपीएस काउंटरों और कौशल विकास केंद्रों का निरीक्षण अलग-अलग पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
वहीं निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस काउंटर पर पदस्थापित कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच गई। आरटीपीएस काउंटर पर नियमानुसार सेवाओं एवं सेवा उपलब्ध कराए जाने की समय सीमा से संबंधित सूचना काउंटर के आसपास प्रदर्शित है अथवा नहीं की भौतिक स्थिति की जाँच की गई।
जिसमें नाम निर्दिष्ट लोक सेवक /अपीलीय प्राधिकार /पुनर्विलोकन प्राधिकार संबंधी सूचनाएं प्रदर्शित है अथवा नहीं देखी गई। लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत आने वाले सेवाएं यथा जाति ,आय ,निवास तथा ईडब्ल्यूएस, नॉन क्रीमी लेयर, ओबीसी आदि सेवा में प्राप्त आवेदनों में से कितने आवेदन स्वीकृत हुए एवं कितने आवेदनों को अस्वीकृत किया गया।
इस अधिनियम के तहत मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पैंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिहार निशक्त पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना में प्राप्त आवेदनों में से स्वीकृत एवं अस्वीकृत को निरिक्षण कर जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
आज के औचक निरीक्षण में प्रखण्डों में कार्यरत कौशल विकास केन्द्रों में नामांकित एवम अध्ययनरत बच्चों का पठन- पाठन एवम उक्त केन्द्रों में सैद्धान्तिक एवम व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध कराये गए संसाधनों की जांच पड़ताल की गई। केoवीoकेo संचालनकर्ता को वेहतर शैक्षिकनिक माहौल में बच्चों को शिक्षा देने का सलाह दिया गया।