शिवहरः पुरनहिया के बसंतपट्टी चौक पर खुला जीविका का ग्रामीण बाजार , डीडीसी ने किया शुभारंभ

शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। उपविकास आयुक्त विनोद दुहन ने बसंतपट्टी चौक पर जीविका द्वारा संचालित ग्रामीण बाजार का शुभारंभ किया।इस बाजार से जीविका दीदियां खरीददारी करेंगी। मौके पर बीडीओ आशीष कुमार ,जीविका के डीपीएम इंद्र शेखर इंदु बीपीएम अशोक कुमार एवं स्थानीय मुखिया अनिल पांडे और अन्य मौजूद थे।

डीडीसी ने दीदियों से बाजार के विषय में फीडबैक लिया।प्रमिला जानकी जीविका समूह की दीदी ने बताया कि संचालन कैसे होगा। कहा कि कम दाम पर होगी खरीददारी और बचत को होगा प्रोत्साहन।डीडीसी ने कहा सप्लाइ चेन में खरीदारी एवं उपभोक्ता का महत्व होता है।खास एवं विश्वास पर दीदियों को काम करते हुए ग्राहक में विश्वास कायम करने से होगा विकास।

आम लोग को भी जोड़ने की पहल। खुदरा से थोक विक्रेता बने। कारोबार को नया आयाम दें। गांव के बाजार को समझते हुए काम करें। जीविका दीदियों को आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा कि मेहनत से फलेगा फूलेगा और आगे बढ़ेंगे।

वहीं, अवसर के साथ नेकदिली से कार्य करेंगेऔर एकता में बल है। बताया पापड़ तिलौरी एवं अन्य सामग्री का निर्माण करते है। वार्ड 13की वार्ड सदस्य निर्विरोध लक्ष्मी देवी सह जीविका दीदी का डीडीसी ने मनोबल बढाया। ये कोल्हुआ ठीकहां से वार्ड सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुई है। बाजार संचालन समिति की अध्यक्ष प्रमिला देवी ने बाजार के बारे में बताया। ओसामा हसन प्रबंधक सामाजिक विकास जीविका सैयद हसन वासिफ प्रबंधक गैर कृषि जीविका समेंत मौजूद थे।