उत्‍तर प्रदेश व उत्‍तराखण्‍ड क्रिकेट संघों की चयनकर्ताओं की कमी को पूरा करेंगे अमरीश गौतम

Local news क्रिकेट

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। उत्‍तर प्रदेश व उत्‍तराखण्‍ड प्रदेश क्रिकेट संघों के पूर्व खिलाड़ियों ने अब दोनों संघों से अपना मुंह मोड़ लिया है। यूपीसीए और उत्‍तराखण्‍ड प्रदेश संघों के पास टीम चुनने के लिए अब चयनकर्ताओं की भी कमी सामने आने लगी है।

दोनों प्रदेश संघों के पदाधिकारियों ने अब एक ही चयनकर्ता पर दोनों प्रदेश की टीमों के चयन की जिम्‍मेदारी का भार डाल दिया है। लगभग 27 रणजी व सात लिस्‍ट ए के मैच में यूपी का प्रतिनिधित्‍व कर चुके अमरीश गौतम अब दोनों टीमों को चुनने में मशगूल हैं। गौरतलब है कि पूर्व में ये दोनों प्रदेश संघ एक ही हुआ करते थे जिसमें पहाड़ व मैदानी इलाकों के खिलाड़ियों का समायोजन एक साथ ही हो जाता था।

लेकिन, दोनों के पृथक किए जाने के बाद यूपीसीए ने अपने पूर्व खिलाड़ियों को उत्‍तराखण्‍ड क्रिकेट की कमान सौंप कर टीम के चयन की जिम्‍मेदारी के साथ ही अन्‍य जिम्‍मेदारियों को निभाने का दायित्‍व भी सौंप दिया था। अब यूपीसीए के साथ उत्‍तराखण्‍ड की टीम के चयन की जिम्‍मेदारी भी उनके कंधों पर डाल दी है जबकि उनसे अधिक मैच खेले खिलाडी या तो यूपीसीए की ओर देख नही रहे या तो उन्‍हे तवज्‍जो ही नहीं दी जा रही है।

यह भी पढ़ें…

नगर के ही कई पूर्व खिलाड़ियों जो चयनकर्ताओं की योग्‍यता पर पूरा खरा उतरते हैं, उनकी ओर यूपीसीए के आला अधिकारी देखने की जहमत नहीं उठा रहे। यूपीसीए में अपना सौ फीसदी योगदान कर चुके पूर्व खिलाड़ियों में शशिकान्‍त खांडेकर, राहुल सप्रू और ज्ञानेन्‍द्र पान्‍डेय जैसे धुरन्‍धरों के नाम पर चर्चा ही नही की जा रही है। अब ऐसे में दोनों प्रदेश संघों की टीम चुनने के लिए चयनकर्ताओं की कमी पूरीकरने को यूपीसीए में अमरीश गौतम से उम्‍दा कोई विकल्‍प नहीं दिखायी दे रहा है।