BCCI NEWS : जय शाह ने आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद महिला, दिव्यांग और टेस्ट क्रिकेट को लेकर कही ये बात…….

क्रिकेट

बीपी डेस्क। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बन चुके हैं. उन्हें निर्विरोध आईसीसी की चेयरमैन घोषित किया गया. 1 दिसंबर से वह आईसीसी चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालना शुरू करेंगे. आईसीसी में अहम पद मिलने के बाद जय शाह ने महिला, दिव्यांग और टेस्ट क्रिकेट को लेकर बात की.

उन्होंने बताया कि कैसे इस तरह के क्रिकेट में बदलाव देखने को मिलेगा. बीसीसीआई के हवाले से जय शाह ने आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद कहा, “मैं आईसीसी के अध्यक्ष की इस सम्मानित भूमिका को संभालने और मुझ पर भरोसा जताने के लिए आईसीसी के सदस्य बोर्ड का आभार व्यक्त करता हूं.

मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं दुनिया भर में अपने खेल के लेवल को ऊंचा उठाने के लिए हर कोशिश करूंगा. जैसे ही मैं इस अहम भूमिका में कदम रख रहा हूं, मैं आपकी बड़ी उम्मीदों को पूरा करने और खुद को क्रिकेट के खूबसूरत खेल के लिए समर्पित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.”

जय शाह ने आगे नए टैलेंट खोजने और टेस्ट क्रिकेट की अहमियत को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “मैं अपने कार्यकाल के दौरान टैलेंट खोज के लिए एक अलग कार्यक्रम बनाने के लिए भी काम करना चाहूंगा और मैं इस कार्यक्रम में आपसे सपोर्ट की उम्मीद करता हूं. चूंकि टी20 स्वाभाविक रूप से एक रोमांचक फॉर्मेट है,

यह भी उतना ही अहम है कि टेस्ट क्रिकेट हर किसी के लिए प्राथमिकता बना रहे क्योंकि यह खेल का आधार है. हमें यह देखना होगा कि क्रिकेटरों को लंबे प्रारूप की तरफ प्रेरित किया जाए और हमारी कोशिशों को इस लक्ष्य की तरफ बढ़ाया जाएगा.”फिर आगे उन्होंने महिला और दिव्यांग क्रिकेट को लेकर कहा,

“हमें महिला क्रिकेट और दिव्यांग क्रिकेट पर अधिक संसाधन और ध्यान लगाकर आईसीसी के मिशन को आगे बढ़ाना चाहिए. साथ मिलकर हम खेल के इन जरूरी पहलुओं को सशक्त बना सकते हैं, जिससे वे न केवल साफ होंगे बल्कि पक्के और संपन्न होंगे.”