टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, पढ़िए कौन होगा नया कोच

क्रिकेट

Central Desk : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेटों की करारी हार के बाद भारतीय टीम में लगातार बदलाव की मांग उठ रही है. शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था. उसके बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाने की मांग होने लगी.

इस बीच ऐसी खबरें आ रही है कि अब हेड कोच राहुल द्रविड़ की भी टी20 टीम से छुट्टी होने वाली है क्योंकि बोर्ड अब टी20 टीम के लिए अलग कोच नियुक्त करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बीसीसीआई ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत को आराम देकर हार्दिक पंड्य को कप्तानी सौंपी गई है. जबकि सूर्यकुमार को उपकप्तान बनाया गया. ऐसे में अब यह देखना होगा कि कोचिंग को लेकर भी जल्द कोई बड़ा फैसला हो सकता है.

पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ की भारतीय टी20 टीम की कोचिंग से छुट्टी हो सकती है. इसका बड़ा कारण है कि हाल के दिनों में टीम इंडिया का सीमित ओवर्स (वनडे और टी20) के फॉर्मेट में बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. टी20 फॉर्मेट में किसी विदेशी दिग्गज को भारतीय टीम का कोच बनाया जा सकता है.