Sports Desk : भारत के क्रिकेट टीम(Cricket Team) के कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 से पूरी तरह से उबर चुके हैं और उनके रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टीम इंडिया के शुरूआती मैच से पहले भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद है.
कुछ दिनों पहले द्रविड़ कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें बैंगलोर में आइसोलेशन में रखा गया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने द्रविड़ के टीम में शामिल होने तक वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच नियुक्त करने का फैसला लिया था.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “राहुल के परीक्षण के परिणाम नकारात्मक आए हैं और वह उड़ान भरने के लिए फिट हैं.”
23 अगस्त को हुए टेस्ट में थे पॉजिटिव
इससे पहले, बीसीसीआई सचिव जय शाह एक बयान जारी किया जहां उन्होंने कहा कि भारतीय मुख्य कोच में हल्के लक्षण थे.“टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने संयुक्त अरब अमीरात के लिए टीम के प्रस्थान से पहले आयोजित एक नियमित परीक्षण में सीओवीआईडी -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है.
शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा था कि, “द्रविड़ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनमें हल्के लक्षण हैं. एक बार जब वह नकारात्मक COVID-19 रिपोर्ट के साथ लौटेंगे तो वह टीम में शामिल हो जाएंगे”