Asia Cup में आज टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान से

क्रिकेट

Sports Desk : यूएई में चल रहे Asia Cup 2022 में आज भारत और अफगानिस्तान का आमना-सामना होगा. दोनों टीमें एशिया कप फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में इनके लिए यह मैच टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला होगा. दोनों टीमें यहां जीत के साथ अपना सफर खत्म करना चाहेगी.

सुपर-4 राउंड में भारत और अफगानिस्तान की टीम को पाकिस्तान और श्रीलंका से शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस राउंड के चारों मुकाबले बेहद रोचक रहे. खासकर बुधवार को हुआ अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच तो रोमांच की सारी हदें पार कर गया. इसी मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद अफगानिस्तान और भारतीय टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हुईं. अब दोनों टीमें अपनी लाज बचाने मैदान में उतरेगी.

अफगानिस्तान और भारत के बीच अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. यह तीनों मुकाबले भारत ने जीते हैं. वर्तमान में भी टीम इंडिया अच्छे फॉर्म में हैं हालांकि पिछले दोनों मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया की कई कमियां उजागर हुई हैं. उधर, अफगानिस्तान भी शानदार लय में है. बुधवार रात को हुए मुकाबले में वह महज 129 रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के करीब पहुंच गया था.

प्लेइंग इलेवन:

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर.

अफगानिस्तान: हजरतुल्ला ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जारदान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जानत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद, मुजीबउर रहमान, फजलहक़ फारूकी.