एस. श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

News क्रिकेट दिल्ली स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स डेस्क। तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। श्रीसंत 2007 और 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मेंबर थे। श्रीसंत हाल में रणजी ट्रॉफी में केरला की ओर से खेल रहे थे। लेकिन चोट के लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। उन्हें इस बार आईपीएल 20022 नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।

39 साल के श्रीसंत ने बुधवार 9 मार्च को एक ट्वीट कर अपने फैसले के बारे में बताया और कहा कि उनके लिए ये बेहद मुश्किल फैसला था और भले ही इससे उन्हें ज्यादा खुशी नहीं मिलने वाली, लेकिन आने वाली पीढ़ी की खातिर उन्होंने ये कदम उठाने का फैसला किया है। श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट खेले।

श्रीसंत भारतीय टीम के साथ साल 2007 में टी-20 विश्व कप विजेता टीम और 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं। 39 साल के श्रीसंत ने भारतीय टीम के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा श्रीसंत के नाम 74 फर्स्ट क्लास मुकाबले हैं, इन 74 मुकाबलों में श्रीसंत ने 213 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 87 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें…

क्रिकेट के अलावा श्रीसंक कई और चीजों में हाथ आजमाया। वो फिल्मों में एक्टिंग से लेकर टीवी पर कई रियलीटी शो में देखे गए। 2005 में श्रीसंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री मारी थी। 2013 के आईपीएल में वो फिक्सिंग में फंस गए और प्रतिबंधित कर दिए गए। हालांकि दो साल कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया।