स्पोर्ट्स डेस्क। सैम नार्थईस्ट शनिवार को इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के मैच में ग्लेमोर्गन की ओर से नाबाद 410 रन बनाकर एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों के विशिष्ट समूह में शामिल हो गए। सैम को ग्लेमोर्गन के लीसेस्टरशायर के विरुद्ध पांच विकेट पर 795 रन पर पारी घोषित करने से ब्रायन लारा के 501 रन के विश्व रिकार्ड व्यक्तिगत स्कोर को चुनौती देने का मौका नहीं मिला जो वेस्टइंडीज के इस स्टार ने 1994 में इंग्लिश काउंटी मैच में ही वारविकशायर की ओर से खेलते हुए बनाया था।
सैम ने अपनी पारी के दौरान 450 गेंद का सामना किया जिसमें 45 चौके और तीन छक्के शामिल थे। एलीट स्तर के क्रिकेट में यह इस सदी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इस 32 साल के खिलाड़ी ने 2004 में ब्रायन लारा के इंग्लैंड के विरुद्ध वेस्टइंडीज के लिए नाबाद 400 रन के टेस्ट रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। उनकी यह पारी सर्वकालिक सर्वोच्च स्कोर में नौंवे स्थान पर है।
केवल आठ खिलाड़ी ही इससे पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 400 या इससे ज्यादा रन का स्कोर बना पाए हैं। लारा की तरह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड ने दो मौकों पर 400 रन का स्कोर पार किया था। सैम की पारी इंग्लिश काउंटी मैच में 400 रन से ज्यादा का चौथा स्कोर है जो लारा की पारी के बाद बना है। आर्ची मैकलारेन (424 रन) ने 1895 और ग्रीम हिक (405 रन) ने 1988 में यह कारनामा किया था।
फस्र्ट क्लास क्रिकेट में 400 से ज्यादा का व्यक्तिगत स्कोर करने वाले खिलाड़ी :
ब्रायन लारा, नाबाद 501, 1994
हरीफ मुहम्मद, 499, 1959
डान ब्रैडमैन, नाबाद 452, 1930
भाऊसाहेब निंबालकर, नाबाद 443, 1948
बिल पोंस्फोर्ड, 437, 1927
बिल पोंस्फोर्ड 429, 1923
अफताब ब्लोच, 428, 1974
आर्ची मैकलारेन, 424, 1895
सैम नार्थईस्ट, नाबाद 410, 2022