स्पोर्ट्स डेस्क। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने छह विकेट से पराजित कर दिया। लगातार हुई दूसरी हार के साथ ही भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद धूमिल हो गई है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ख़राब रही। छह ओवर में ही भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज 28 रन के भीतर ही आउट हो गए। स्मृति मंधाना (10) और शफाली वर्मा (12) जल्द ही आउट हो गईं। हालांकि कप्तान मिताली राज (68) और यास्तिका भाटिया (59) ने 130 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम की वापसी कराई।
इन दोनों के आउट होने के हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला और 47 गेंद पर ताबड़तोड़ नाबाद 57 रन बनाए। वे एक छोर पर टिकी रहीं, वहीं दूसरे छोर से रिचा घोष (8) और स्नेह राणा (0) सस्ते में पवेलियन लौट गईं। हालांकि 9वें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरी पूजा वस्त्रकार ने रन आउट होने से पहले हरमनप्रीत का अच्छा साथ दिया। उन्होंने 28 गेंद पर 34 रन की लाजवाब पारी खेली।
यह भी पढ़ें…
भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 277 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।