बिहार में RSS वाले चला रहे सरकार, आरक्षण खत्म करने की साजिश रची जा रही- तेजस्वी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जातीय जनगणना प्रस्ताव को सभी दलों ने समर्थन देकर सर्वसम्मति से पास किया था। आरोप लगाया कि आज बिहार में आरएसएस वाले सरकार चला रहे हैं, अगर हमलोग ढीले पड़ जाएंगे तो आरएसएस अपना एजेंडा लागू करने का काम करेगा। इसलिए मुस्तैद रहना है।

तेजस्वी यादव रविवार को रविदास चेतना मंच के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास के 645वें राज्यस्तरीय जयंती समारोह में बोल रहे थे। उनके सरकारी आवास एक पोलो रोड पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचन्द्र राम ने तथा संचालन पूर्व विधायक राजेन्द्र राम ने किया। 

तेजस्वी ने कहा कि आरक्षण को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। हमारी मांग है कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण दिया जाए। कहा कि संत रविदास के संदेश को पहले अपने जीवन मे उतारना है तभी हम दूसरों को समझा पाएंगे। आरोप लगाया कि बिहार में घोटालेबाजों को नहीं, बल्कि गरीबों को शराब के नाम पर जेल भेजा गया है।