मोतिहारी पुलिस ने बिहार पुलिस की महत्वकांक्षी परियोजना डायल 112 में एक कदम और बढ़ाया
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिला पुलिस ने बिहार पुलिस मुख्यालय की महत्वकांक्षी परियोजना डायल-112 के विधिवत शुरुआत की दिशा में एक और कदम बढ़ा लिया है। मोतिहारी पुलिस ने इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ERV) के रूप में पहले चरण में आज 06 गाड़ियों को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त किया है। इन ईआरवीएस को शुरुआती दौर में नगर थाना, छतौनी थाना, सुगौली थाना, चकिया थाना, रक्सौल थाना और अरेराज थाने में नागरिकों की आपातकालीन सेवा के लिए लगाया जाएगा।
पुलिस लाइन में इन ईआरवीएस (ERVs ) का मुआयना करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि अब इन ईआरवीएस के आने से नागरिक सेवा में उत्तरोत्तर गुणवत्ता के साथ रिस्पांस टाइम की कमी आएगी। पुलिस के द्वारा नागरिकों की उपयोग में जाने वाली आपातकालीन सेवा में रिस्पांस टाइम और कम हो सकेगा। साथ ही, मोतिहारी पुलिस द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण और निवारण कार्य में सुदृढ़ता होगी।
यह भी पढ़े ..