कानपुर : मेट्रो के लिए प्रस्तावित किए गए 747 करोड़ रुपए

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/भूपेंद्र सिंह। कानपुर मेट्रो के लिए 747 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं। परियोजना की कुल लागत 11,600 करोड़ रुपए है। वर्तमान में कानपुर में दूसरे चरण का काम चल रहा है। नये बजट में अलॉट हुई राशि से मेट्रो के दूसरे चरण का कार्य तेजी पकड़ेगा। मेट्रो का दायरा बढ़ने से शहर के लोगों को जाम से निजात मिलेगी। बजट में आतंकी गतिविधियों पर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश में 4 सेक्टर खुलेंगे जिनमें से एक कानपुर में खुलेगा। कानपुर, मेरठ, बहराइच, आजमगढ़पिछली योगी सरकार ने कानपुर को कुल बजट में 1013 करोड़ मिला था। मेट्रो के लिए 597 करोड़ का बजट दिया था। जिसमें आईआईटी से मोती झील तक पहले चरण में प्रायोरिटी कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। फर्स्ट फेस में मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत कुल 11076 करोड रुपए अलॉट हुए है l कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट में कुल अब तक कुल 22 सौ करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

दूसरे कारिडोर का काम शुरू

कानपुर में मेट्रो के दूसरे चरण का कार्य शुरू किया जा चुका है। उम्मीद है कि इस बार प्रदेश सरकार के बजट में एक बार से बजट दिये जाने कि घोषणा कि जाये। मेट्रो अपने दूसरे चरण में स्टेशन तक पहुंच बनाएंगी।

पिछले बजट में शहर के लिए प्रमुख बिंदु

योगी सरकार के पिछले बजट में कानपुर को एलॉट किए गए थे। जिनमें अधिकतर योजनाओं में कार्य चल रहा है।

मेडिकल कॉलेज को 20 करोड़ रुपए
दवाओं के लिए 13 करोड़ रुपए
झकरकटी बस अड्‌डे के लिए 166 करोड़
पौधे लगाने के लिए 42 लाख रुपए
कानपुर मेट्रो के लिए 597 करोड़ रुपए
कानपुर स्मार्ट सिटी को 175 करोड रुप
प्रमुख मार्गो के लिए अलॉट हुआ था 1.43 अरब रुपये

कानपुर और आसपास लिंक सड़क मार्गो के लिए पिछले बजट में योगी सरकार बड़ा बजट दिया था। जिसमें सौरिख -इंदरगढ़ से मकनपुर और अरौल मार्ग का चौड़ीकरण होना था। इसी तरह बिठूर सैबसू मार्ग वाया खेरेश्वर मंदिर राधन मार्ग का भी चौड़ीकरण तय हुआ था। टौंस से तिलसहरी होते हुए छतमरा मार्ग को दो लेन बनाये जाने कि कार्य योजना बनाई गई थी। न्यू चकेरी एयरपोर्ट से एनएच टू तक फोरलेन, राष्ट्रपति के लिए बन रहे वीवीआइपी कक्ष, पार्किंग, बाउंड्रीवॉल व पार्किंग पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य के लिए 1.43 अरब रुपये भेजा गया था। चकेरी एयरपोर्ट की सड़क बनने से शहर में लगने वाली इकाइयों के उद्योगपतियों का आना-जाना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही खेरेश्वर मार्ग के दो लेन के होने से कन्नौज से बिठूर जाने वाले लोगों के बिठूर-खेरेश्वर मार्ग बाईपास का निर्माण कराया जाएगा।