कानपुर/ बीपी प्रतिनिधि। आयकर विभाग ने उपायुक्त उद्योग राजेश सिंह यादव के कंपनी बाग चौराहा के पास वीआइपी रोड पर स्थित आवास पर कल छापा मारा। वही गोल्डन बास्केट के अंचित मंगलानी के घर से आयकर विभाग को 1.35 करोड़ रुपये की नकदी मिली जिसे उसने सीज कर दिया है।
गुरुवार को आयकर विभाग ने अंचित मंगलानी और प्रतिभा यादव की गोल्डन बास्केट फर्म से जुड़े पांच स्थानों पर छापा मारा था। वही कल आयकर विभाग ने उपायुक्त उद्योग राजेश सिंह यादव के आवास पर छापा मारा। बता दे राजेश सिंह यादव पिछले काफी दिनों से छुट्टी पर चल रहे हैं। आयकर अधिकारी पुलिस के साथ उनके घर पहुंचे थे।
आयकर विभाग के अधिकारियों को मोती विहार निवासी में अंचित मंगलानी के आवास से 1.35 करोड़ रुपये की नकदी मिली है। अभी अंचित मंगलानी इस रकम की जानकारी नहीं दे पाए हैं। इसी कारण आयकर विभाग ने इसे जब्त कर लिया है। शुक्रवार शाम तक लाटूश रोड स्थित क्लिपको ट्रेडर्स के संचालक सुरेश गुप्ता और राजेंद्र गुप्ता के गुलाब चंद हाता स्थित प्रतिष्ठान पर कार्रवाई चली।