पुलिन त्रिपाठी
कानपुर। आखिर साल के आखिर में उत्तर पश्चिम से चल रही हवाओं ने शहर को सर्दी के आगोश में ले लिया है। गरीब गुरबा तब का तरह-तरह से अपनी जान बचाने के यत्नों में लग गया है। जिला प्रशासन और नगर निगम ने भी शहर में अलाव जलवाने की व्यवस्था शुरू नहीं की तो ट्रांसपोर्ट नगर में एक विचित्र सा दृश्य दिखाई दिया जो आपको इस फोटो के माध्यम से मैं दिखाना चाहता हूं।
इस फोटो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग सर्दी भगाने के लिए पापड़ जलाकर आग ताप रहे हैं। वजह यह की जिला प्रशासन और नगर निगम आंख मीचे रजाई में सो रहे हैं। कोहरे की की वजह से तमाम प्रीमियम ट्रेन में 30 किलोमीटर की रफ्तार पर रहने को मजबूर हो गई हैं। तेजस को निरस्त कर दिया गया है और साथ ही दरभंगा एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन 20 घंटे तक लेट चल रही है।