गायघाट रिमांड होम पीड़िता का बयान, मैं चाहती हूं वंदना गुप्ता को सजा मिले, वो वहां रहने के काबिल नहीं है

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: मैं चाहती हूं कि लड़कियां वहां से निकल जाए। वंदना गुप्ता को सजा मिले। वो वहां रहने के काबिल नहीं है। मेरी मदद किया जाए।” ये गाय घाट महिला रिमांड होम मामले में उस पीड़िता का बयान जिसका वीडियो सबसे पहले वायरल हुआ था। उस पीड़िता ने अपना यह बयान CRPC की धारा 164 के तहत पटना में फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने कलमबद्ध कराया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

19 फरवरी को दिए अपने बयान में पटना के महिला थाना के केस नंबर 17/22 की पीड़िता ने बताया कि मैं रोड पर झगड़ा कर रही थी। उसी दौरान मुझे वकील मैडम मिली। वही मुझे महिला विकास मंच लाई। मैं दो बार मरने की कोशिश कर चुकी हूं। वहां की मैडम ने मुझे समझाया। फिर उनको सब बात बताई।

इस पीड़िता ने जो बातें वायरल वीडियो में कही थी, उसी बात को इसने महिला थाना में दर्ज केस में भी लिखा था और जब फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया तो उसमें भी वही बातें बताई। उसने बताया कि गाय घाट रिमांड होम गई तो वहां देखा कि भूली-भटकी में रह रही लड़कियां नशा करती हैं और मोबाइल रखती हैं।

वहां लड़कियां बताती थी कि हसीना नाम की लड़की थी। उसे फांसी लगाकर मार दिया गया। जो लड़की गलत काम नहीं करती थी, उसे पेड़ में बांध कर मारा जाता था। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि मुझे नशे की दवा दी जाती थी। दो बार वहां की सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता ने मुझे मारा भी है।