ट्रेड लाइसेंस वापसी की मांग पर जन विकास मोर्चा का अनशन तीसरे दिन भी जारी

ट्रेंडिंग

मुजफ्फरपुर/बिफोर प्रिंट। जन विकास मोर्चा द्वारा ट्रेड लाइसेंस,सफाई टैक्स, पानी टैक्स तथा मुजफ्फरपुर नगर का नारकीय स्थिति के विरुद्ध मोर्चा के महासचिव आनंद पटेल द्वारा लगातार तीसरे दिन अनशन जारी है।मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में सरैयागंज टावर पर जनसभा किया गया और वक्तताओ ने कहां की हल्की बारिश में ही शहर नरक बन चुका है।

स्टेशन रोड,धर्मशाला चौक,तिलक मैदान रोड, मोतीझील,कल्याणी, मिठनपुरा इत्यादि मुहल्लों में बज बजाता हुआ सड़ा हुआ नाला का पानी और सड़क एक हो गया है। स्मार्ट सिटी के नाम पर जो विकास कार्य हो रहे हैं, वह गुणवत्तापूर्ण नहीं है ऐसे में नगर निगम द्वारा तरह-तरह का टैक्स लगाना बिल्कुल बेबुनियाद और गलत है।

वक्ताओं में रमेश कुमार,ग्राम विचार मंच के अध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर,सुनील संस्कृत कर्मी, राकेश कुमार साहू, चंदेश्वर राम,धर्मेंद्र कुमार ठाकुर,अरविंद कुमार मंटू, रूपेश कुमार पटेल,अजय पटेल,अधिवक्ता राजेश चौधरी इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।

यह भी पढ़े..