अर्ध्य देने उमड़ा आस्था का सैलाब
Phulwari Sharif, Ajit : फुलवारी शरीफ संपतचक अनीसाबाद मानिक चंद तालाब परसा बाजार पुनपुन और खगौल लख स्थित सोन नहर घाट पर पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव से श्रद्धालुओं ने भगवान भाष्कर की आराधना लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा को लेकर रविवार की शाम नदी तालाबो पोखरों पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान आस्था का सैलाब घाटों पर उमड़ पड़ा।
दानापुर के नारीयल घाट गंगा घाट दीघा घाट, पीपा पुल घाट , शाहपुर ,छितनावा सहित दियारे में भी छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया। वहीं कई कॉलोनीयों में लोगो ने अपने घरों की छतों पर कृत्रिम घाट तैयार कर भगवान भाष्कर को अर्ध्य दिया।
आस्था का महापर्व छठ को लेकर फुलवारीशरीफ समेत आस पास के ग्रामीण इलाकों में घाटों से लेकर विभिन्न जलाशयों व तालाबों के किनारे हजारों श्रद्धालुओं ने अस्त होने वाले भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और पूजा-अर्चना की. चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान के अंतिम दिन सोमवार को व्रती सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे।
घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम
छठ को लेकर छठ व्रती नदियों और तलाबाों के तटों, तालाब और जलाशयों पर पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा-अराधना की. छठ घाटों पर छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजते रहे। फुलवारी शरीफ ,जगदेव पथ बीएमपी तालाब ,सम्पतचक ,गौरीचक ,बैरिया ,गोपालपुर ,परसा ,बेउर ,सिपारा मीठापुर कृषि फार्म घाट, रामकृष्ण नगर ,खेमनीचक ,जगनपुरा ब्रह्मपुर,भोगीपुर रॉकी मुखिया का तालाब ,अनिसाबाद ,जानीपुर ,भुसौला दानापुर ,खगौल लख ,पुनपुन घाट, फुलवारी शरीफ ,करोड़ीचक गणेश तालाब ,बहादुरपुर,गोनपुरा सूर्य मंदिर घाट ,खगौल लख स्थित बड़ी सोन नहर छठ घाट ,अनिसाबाद मानिक चंद तालाब , समेत आस पास के सरोवरों ,तालाब ,पोखरों ,नहरों आदि पर आस्था का जन समुद्र उमड़ पड़ा।
बिडला कोलोनी ,साकेत विहार ,पुलिस कोलोनी ,बजरंग बलि कोलोनी ,वाल्मी स्थित वृन्दावन कोलोनी सिपारा बेउर संजय नगर समेत कई इलाकों में लोगों ने अस्थायी तालाब एवं छतों पर भी भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर सुख समृधि के लिए मंगल कामना किये | पूजा के दौरान प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त कर रखे थे। फुलवारी में शिव मंदिर घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था।