पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि, जिले में लूटपाट करने एवं जिले को अस्थिर करने के लिये उड़ीसा से मंगवाया गया था 11 कुख्यात अपराधी, लोकल अपराधी के साथ मिलकर मचा रहा था तांडव, मास्टरमाइंड सहित 14 अपराधी हुआ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग

पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : जिले में लूटपाट करने एवं जिले को अस्थिर करने के लिये उड़ीसा से 11 कुख्यात अपराधियों को मंगवाया गया था. जो लोकल अपराधियों के साथ मिलकर पूर्णिया सहित आसपास के जिलों में मचा रहा था तांडव. सभी अपराधी शहर के मधुबनी मोहल्ले के धोबिया टोला निवासी करन सिन्हा के मुर्गी फार्म को बना रखा था शरणस्थली.

जहां से पूरे नेटवर्क को चलाया जा रहा था.पूर्णिया पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 14 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार.गिरोह के दो सदस्य करण सिन्हा और राजेश श्रीवास्तव की तलाश में जुटी पुलिस. बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक पूर्णियाँ आमिर जाबेद जिले के शहरी क्षेत्रों मे लगातार लूट चेन छिनतई डिक्की तोड़कर रूपया की चोरी/छिनतई एवं दुकाने में चोरी की घटनाओं को रोक-थाम हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टिम का गठन किया गया.

जिसके सदस्य परि0 पुलिस उपाधीक्षक चन्द्रभुषण, थानाध्यक्ष के0हाट पु0नि0 अनिल कुमार सिंह, पु0नि0 पंकज आनन्द प्रभारी तकनीकि शाखा,पु0अ0नि0 मिथिलेश कुमार थानाध्यक्ष मरंगा, पु0अ0नि0 मनिष चन्द्र यादव, थानाध्यक्ष मधुबनी टी0ओ0पी0, पु0अ0नि0 जितेन्द्र राणा अपर थानाध्यक्ष मरंगा, पु0अ0नि0 कुनद कुमार पु0अ0नि0 सुभाष मंडल, पु0अ0नि0 शशि कुमार भगत,थानध्यक्ष के0 हाट सहायक, परि0पु0अ0नि0 अभय रंजन, परि0पु0अ0नि0 विनय कुमार,परि0पु0अ0नि0 नीरज कुमार, परि0पु0अ0नि0 सरिता कुमारी, परि0पु0अ0नि0पंचम कुमार, परि0पु0अ0नि0 सोरभ कुमार,परि0पु0अ0नि0 कुमार पंकज, सिपाही इन्द्रजीत कुमार, सुनील कुमार,रधुवंश कुमार, अंशू कुमार, मुकेश कुमार, भवेश कुमार, श्रवण कुमार सिंह, निर्भय नारायण झा एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

उक्त गठित पुलिस टीम के द्वारा लगातार मानवीय साक्ष्य संकलन कर एवं तकनीकि अनुसंधान के क्रम में दिनांक-28.08.23 को मधुबनी टी0ओ0पी0 थाना अन्तर्गत आर0के0के0 कॉलेज के पिछे कुछ दूरी पर मोरिया वार्ड न0-01 अवस्थित करण सिंहा के मुर्गी फॉर्म पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में उक्त 14 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया.

तलाशी के क्रम मे उनके पास 02 देशी कट्टा 04 गोली एवं 10 मोबाईल लुटी गई चॉदी का जेबर नगद कुल-2040300 एवं लुट का अन्य समाग्री बरामद किया गया. पुछताछ के क्रम में उनके द्वारा जिले भर के दर्जनों कांडो में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया.

गिरफ्तारी:-
1- संजय प्रधान पिता- कुशो प्रधान साकिन- दशमनिया थाना-कलिंगानगर जिला-जाजपुर उडीसा।
2- देवा दास, पिता – सुरेश दास साकिन- सरौड़ा थाना-सरौड़ा जिला-गंजम (उडीसा।
3- दास नागेश पिता- दास नारायण सकिन- नरायणपुर थाना- असका जिला-गंजाम (उडीसा।
4- उमेश प्रधान पिता- पोतराजू प्रधान साकिन- दशमनिया थाना-कलिंगानगर जिला-जाजपुर (उडीसा।
5- महेश दास पिता- सुरेश दास साकिन-सरौड़ा, कोर्ट पेलेसाई वार्ड न0-10 थाना-सरौड़ा जिला-गंजाम,उडीसा।
6- चंदन मराण्डी पिता- बेजू मराण्डी साकिन- विषनपुर कोरहा थाना- कोरहा जिला-कटिहार
7- पप्पू राय पिता- राजेश राय साकिन- राजेन्द्र नगर धोबिया टोला शिव मंदिर थाना- मधुबनी
टी0ओ0पी0 जिला- पूर्णियॉ।
8- सुरेश दास पिता- गणेश दास साकिन- नारायणपुर थाना- आसका जिला-गंजाम (उडीसा
9.आउला बलराम उर्फ बल्लू पिता- आउला सुरेश साकिन- कोराटोली थाना-असका जिला-जाजपुर,उडीसा।
10- माईकल नागराज पिता-स्व0 माईकल शक्ति साकिन- पुरबोगढ़ थाना- कोरई जिला- जाजपुर,उडीसा।
11- कृष्ण प्रधान पिता- अनम प्रधान साकिन- कुदश थाना- कुदश जिला – गंजाम (उडीसा।
12- काली दास पिता- स्व0 भोला दास साकिन- पुरबोगढ़ थाना- कुरेई जिला- जाजपुर (उडीसा।
13- मुकेश कुमार पिता- बालेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव साकिन- वरमसिया चुनापुर रोड़ वार्ड न0-04 थाना-मधुबनी टी0ओ0पी0 जिला- पूर्णियॉ।
14- माईकल राहुल उर्फ आलोक पिता-स्व0 माईकल शक्ति साकिन- पुरबोगढ़ थाना- कोरई, जिला जाजपुर, उड़ीसा

 लुटी गई नकद राशि -204300 एवं 2-541 किलोग्राम चॉदी का जेवर एवं अन्य समाग्री बरामद।
 दो देशी कट्टा एवं 04 गोली बरामद।