भागलपुर: भोलानाथ पुल पर 117.90 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज- शाहनवाज हुसैन

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: भागलपुर वासियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा सौगात दिया है। भोलानाथ पुल पर 117.90 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में भागलपुर वासियों को बड़ी सौगात दी है। भागलपुर में भोलेनाथ पुल के उपर 117.90 करोड़ की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जायेगा।जानकारी के मुताबिक इस पुल का निर्माणकार्य जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश भी दिया गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस बात की सूचना बिहार सरकार के मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने दिया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा की आज भागलपुर वाशियो के लिए खुशी का दिन है।भागलपुर वालो के पुरानी मांगो को कैबिनेट ने मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मान लिया है। मेजन हॉट के तरफ दक्षिणी खंड में दो रेल लाइन के उपर एक रेलवे ओवर ब्रिज बिहार सरकार अपने खर्चे से बना रही हैं।जिसकी लागत खर्च 117.90 करोड़ रुपए है।जिसमे करीब 50 करोड़ लैंड इक्वेशन में खर्च होगा।

इसी वित्तीय वर्ष में इसका काम शुरू हो जाएगा।शाहनवाज ने कहा की इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी और नितिन नवीन जी को इसके लिए दिल से ध्यनवाद देना चाहता हु।पीछे कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री जी भागलपुर गए थे तो भागलपुर वालो की ये मांग थी।जिसे मुख्यमंत्री जी ने पूरा कर दिया है। शाहनवाज ने कहा कि मैं खुद भागलपुर से सांसद रहा हूं । मैंने उन लोगों का दर्द देखा है कि लोग कैसे पानी के रास्ते से जाते थे ।अब ओवर ब्रिज बन रहा है। लोगों की परेशानी खत्म हो जाएगी।