स्टेट डेस्क: हिजाब पहनने को लेकर जारी विवाद के बीच मंगलवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा कि हिजाब इस्लाम धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं है और स्कूल छात्रा यूनिफॉर्म पहनने से इनकार नहीं कर सकते. इस फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का कहना है कि वह सुप्रीम कोर्ट जाएगी. बिहार से एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि इस विषय पर हमारा समाज शांत नहीं बैठेगा.
अख्तरुल इमान ने कहा है कि जब लोग टीका, तिलक लगा सकते हैं तो हिजाब क्यों नहीं पहना जा सकता. हर धर्म का अपना-अपना अधिकार है. हम लोगों को दबाया नहीं जा सकता है. इस मुद्दे पर हम लोग संघर्ष करेंगे. वहीं इस मामले में आरजेडी (RJD) के सासंद सह प्रवक्ता मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा था जिसकी वजह से इस मुद्दे को इतना तूल दिया गया.