लॉकर टूटने की 11वीं वारदात, कारोबारी की पत्नी के 50 लाख के गहने गायब, गश खाकर गिरी

कानपुर ट्रेंडिंग

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कराचीखाना ब्रांच में लॉकर टूटने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अभी तक दस मामले सामने आ चुके थे। मंगलवार को 11वां मामला भी सामने आ गया। जब एक बार फिर से नया लॉकर टूटा मिला।

इस बार कारोबारी की पत्नी के करीब 50 लाख के जेवरात चोरी होने की बात सामने आई है। कारोबारी की पत्नी ने FIR के लिए फीलखाना थाने में तहरीर दी है। उधर, एक के बाद एक लॉकर टूटने का मामला सामने आने के बाद व्यापारियों ने बैंक प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन करने के साथ ही मैनेजर का पुतला भी फूंका। अब तक 10 लॉकरों से 4 करोड़ रुपए चोरी की वारदातों की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। यह 11वां मामला है।

मोतीमोहाल की अनीता गुप्ता ने बताया कि उनके पति कुलजीत गुप्ता के पास एक नामी कंपनी के सैलून की फ्रेंचाइजी है। उन्होंने 2016 में करीब 25 लाख रुपए के जेवरात खरीदकर लॉकर में रखे थे। जिसकी मौजूदा समय में कीमत करीब 50 लाख रुपए है। बैंक के कई लॉकर टूटने की सूचना के बाद वह भी मंगलवार को अपना लॉकर चेक करने पहुंची। लॉकर के भीतर से सारे जेवर गायब थे। यह देखकर पहले तो महिला चिल्लाई फिर गश खाकर बैंक में ही गिर पड़ी।

सूचना पर पहुंची फीलखाना थाने की पुलिस और परिवार के लोगों ने उन्हें संभाला। महिला ने FIR दर्ज कराने के लिए फीलखाना में तहरीर दी है। डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि नए मामले को भी जांच में शामिल कर लिया गया है। अब तक सेंट्रल बैंक में 11 लॉकर टूटने के मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़े..