स्टेट डेस्क: मौत के मुंह से 227 स्टूडेंटस की बिहार वापसी हो गई है। यूक्रेन में अलग अलग स्थानों पर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले इन स्टूडेंटस को लेकर घर वालों की चिंता बढ़ गई थी। दो भारतीयों की मौत के बाद बिहार में भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर गार्जियंस की परेशानी बढ़ गई थी। पिछले 24 घंटे में 227 छात्रों की वापसी से गार्जिंयस की जान में जान आई है।
यूक्रेन से शुक्रवार को 24 घंटे में 12 फ्लाइट से 227 स्टूडेंटस आए हैं। पटना एयरपोर्ट आए स्टूडेंटस को उनके घर भेजने के लिए सरकार की तरफ से इंतजाम किया गया था। अब तक बिहार में कुल 538 स्टूडेंट्स की वापसी हो चुकी है।
प्रशासन द्वारा पटना एयरपोर्ट पर लोगों को आवश्यक सुविधा एवं सहयोग के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। यूक्रेन से आने वाले स्टूडेंट के लिए एयरपोर्ट के अंदर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जबकि उनके परिजनों के लिए एयरपोर्ट के बाहर हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो।
हेल्प डेस्क पर दो पाली में कर्मियों की तैनाती की गई है। अधिकारियों द्वारा सभी कर्मी और पदाधिकारी को अपनी ड्यूटी पर हमेशा अलर्ट रहने को कहा गया है। बाहर से आने वाले स्टूडेंट एवं उनके परिजनों को आवश्यक सुविधा एवं सहयोग को लेकर हेल्प डेस्क को विशेष अलर्ट पर रहने का निर्देश है।