बिहार में कोरोना के 295 नए मरीज मिले, पटना में 44 केस

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार में कोरोना के 295 नए मरीज रविवार को मिले हैं। तीसरी लहर में पहली बार किसी भी जिले में नए मरीजों की संख्या 50 तक नहीं पहुंची है। सबसे अधिक 44 संक्रमित पटना में मिले हैं। दूसरे स्थान पर मधेपुरा है जहां 32 नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि संक्रमण दर सबसे अधिक जमुई में दर्ज किया गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वहां 10 नए मरीज मिले लेकिन संक्रमण दर 2.45 प्रतिशत है। हालांकि राज्य का संक्रमण दर 0.26 प्रतिशत दर्ज किया गया। बिहार में बीते 24 घंटे में 1,15,010 सैंपल की जांच की गई है। शनिवार को राज्य में 442 नए मरीज मिले थे। तीन जिलों खगड़िया, किशनगंज तथा शिवहर में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। अररिया, अरवल, पूर्वी चंपारण तथा जहानाबाद में सिर्फ 1-1 नया मरीज मिला है।

राज्य में बीते 24 घंटे में 761 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। रिकवरी दर अब 98.22 प्रतिशत है। बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 2450 रह गई है। अच्छी बात है कि पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है। राज्य में अबतक कुल 827312 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 812625 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से मौतों की कुल संख्या 12236 है।

149 लोग अस्पतालों में भर्ती

कोरोना संक्रमित 149 लोग अभी अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 72, डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर में 3, कोविड केयर सेंटर में 8 तथा निजी अस्पतालों में 66 लोग भर्ती हैं। 2301 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राज्य में अभी 331 कंटेनमेंट जोन एक्टिव हैं।