पटना में 2566 सहित बिहार में 4737 नये कोरोना संक्रमित मिले, अब तक 12,106 मरीजों की मौत

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: पटना में 2566 सहित बिहार में 4737 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान सोमवार को हुई। पिछले 24 घंटे में राज्य में नये संक्रमितों की पहचान में करीब छह फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी।

पटना के अतिरिक्त मुजफ्फरपुर में 291, गया में 141, नालंदा में 133 व भागलपुर में 120 नये कोरोना संक्रमित मिले। अन्य जिलों में सौ से कम नये संक्रमितों की पहचान हुई। अन्य राज्यों से बिहार आए 31 व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाये गये। राज्य में इसके पूर्व 25 मई 2021 को 4516 नये संक्रमित मरीजों की पहचान एक दिन में हुई थी।

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 51 हजार 475 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर बढ़कर 3.13 फीसदी हो गयी। इस दौरान राज्य में 691 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 95.59 फीसदी दर्ज की गयी।

राज्य में पांच कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत भी हुई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 20 हजार के पार हो गयी है। वर्तमान में राज्य में 20 हजार 938 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। इसके पूर्व राज्य में 29 मई 2021 को 21,084 सक्रिय मरीज थे।

राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 7 लाख 50 हजार 137 मरीजों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से 7 लाख 17 हजार 092 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। अबतक कोरोना संक्रमित 12,106 मरीजों की मौत हो चुकी है।