मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा करेंगे 50 नए पुलिस पदाधिकारी

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है। सभी पार्टियों के नेता मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री की एसएसजी में 50 नए तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारी और कर्मी को तैनात करने की तैयारी चल रही है।

सीआइडी, विशेष शाखा और आर्थिक अपराध इकाई के अलावा विभिन्न जिला पुलिस बल में पदस्थापित कुल 50 कर्मियों को एसएसजी में तैनात किया गया है।

सुरक्षा में बड़ी चूक के बाद सुधार
नए कर्मियों में तीन इंस्पेक्टर, 11 दारोगा और 20 सहायक अवर निरीक्षक शामिल हैं। इसके अलावा करीब 12 सिपाहियों की भी प्रतिनियुक्ति एसएसजी में की गई है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक के दो मामले बैक-टू-बैक सामने आने के बाद बिहार पुलिस की किरकिरी हुई थी। ऐसे में चूक के बाद सुधार करने की तैयारी है।

एसएसजी में जिन कर्मियों और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होनी है, उनकी सेवा लेने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) बच्चू सिंह मीणा ने संबंधित जिला व इकाइयों को पत्र लिखकर उक्त कर्मियों को जल्द रिलीव करने को कहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो एसएसजी में शामिल होने वाले नए पुलिस पदाधिकारियों और जवानों का चयन शारीरिक दक्षता जांच और साक्षात्कार के बाद किया गया है। स्क्रीनिंग कमेटी ने एसएसजी के मानकों पर योग्य पाए जाने के बाद इनके चयन की अनुशंसा की है।