नमामि गंगे अंतर्गत बिहार में 6433 करोड़ लागत की 58 योजनाएं स्वीकृत- सुशील मोदी

ट्रेंडिंग

पटना: भाजपा सांसद एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा में जल शक्ति के राज्य मंत्री श्री विशेश्वर टुडू ने बताया कि नमामि गंगे योजना के विभिन्न घटक अंतर्गत बिहार में 6433 करोड़ की लागत से 58 परियोजनाओं का चयन किया गया है जिसमें 19 योजनाएं पूरी हो गई हैं तथा बिहार को 2663.53 करोड़ दिया जा चुका है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इन योजनाए में 648 मिलियन लीटर प्रतिदिन सीवेज ट्रीटमेंट क्षमता तथा 1754 किलोमीटर सीवर नेटवर्क लिया गया है जो 2015 के पूर्व से 10 गुना ज्यादा है। नमामि गंगे योजना प्रारंभ के पूर्व गंगा किनारे के शहर पटना (109 एमएलडी) भागलपुर (11एमएलडी) बक्सर (2 एमएलडी) तथा छपरा (2 एमएलडी) में कुल 122 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट स्थापित थे जिनकी वास्तविक क्षमता मात्र 60 एमएलडी थी।

जबकि गंगा किनारे के शहर 455 एमएलडी सीवेज उत्सर्जित करते हैं। गंगा किनारे के शहरों में 618 एमएलडी क्षमता के सीवेज प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं जिसमें 150 एमएलडी क्षमता स्थापित किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त सोन और कोसी की नदियों के किनारे के शहरों में भी 30 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।