बिहार-झारखंड से गुजरने वाली 7 ट्रेनें 8 जनवरी तक रद, राजधानी समेत 17 के मार्ग बदले!

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बिहार-झारखंड से गुजरने वाली सात ट्रेनों को 8 तक रद कर दिया गया है। राजधानी समेत 17 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। सोनपुर रेल मंडल के हाजीपुर- बछवारा दोहरीकरण के अंतर्गत शाहपुर पटोरी और सहदेई बुजुर्ग दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है।

इस रेलखंड पर परिचालन बहाली से पहले सिग्नल ट्रैक लिंकिंग, क्रासिंग प्वाइंट सहित सभी तकनीकी कार्यों को अंतिम रूप देने के लिए प्री-एनआई और एनआई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

इसी को देखते हुए शाहपुर पटोरी- सहदेई बुजुर्ग रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन में भारी बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि ये कार्य 7 जनवरी तक चलेंगे। इस दौरान उक्त अवधि में इस रेलखंड से गुजरने वाली मेल और एक्सप्रेस के साथ पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 

रद्द की गई ट्रेनें

1) गाड़ी संख्या 13205 सहरसा- पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस का परिचालन 05 जनवरी से 07 जनवरी तक रदद रहेगा।
2) गाड़ी संख्या 13206 पाटलिपुत्र सहरसा जनहित एक्सप्रेस का परिचालन 06 जनवरी से 08 जनवरी तक रद्द रहेगा।
3) गाड़ी संख्या 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल का परिचालन 06 जनवरी से 08 जनवरी तक रदद रहेगा।
4) गाड़ी संख्या 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल का परिचालन 06 जनवरी से 08 जनवरी तक रदद रहेगा।
5) गाड़ी संख्या 03368 सोनपुर- कटिहार मेमू स्पेशल का परिचालन 05 जनवरी से 08 जनवरी तक रदद रहेगा।
6) गाड़ी संख्या 03291 पाटलिपुत्र-पटना मेमू स्पेशल का परिचालन 06 जनवरी से 08 जनवरी तक रद्द रहेगा।
7) गाड़ी संख्या 03380 पटना-बरौनी मेमू स्पेशल का परिचालन 05 जनवरी से 08 जनवरी तक रद्द रहेगा।