ग्रीनपार्क में विश्वकप का मैच आयोजित कराने के लिए अध्यक्ष से मांग करेगा एक प्रतिनिधिमण्डल

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Bhupendra Singh : उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य कर्ता-धर्ता और जेके ग्रुप के सदस्य हमेशा से ही ग्रीनपार्क मैदान में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच को आयोजित कराने लेकर संजीदा रहे हैं। जहां ग्रीनपार्क में जेके ग्रुप यहां पर मैच आयोजित कराने में कोई कोर कसर नही छोडना चाहता तो वहीं कुछ सदस्यों को इस अन्तर्राष्ट्रीय मैदान से अब परहेज होने लगा है। वर्तमान में यूपीसीए अध्यक्ष पद की कमान संभाले निधिपति सिंहानिया को यहां पर अन्तर्राष्ट्री्य मैच आयोजित कराने की हर सम्भव कोशिश में लगे ही हैं।

हाल ही में उन्होंने लीजेण्डेस क्रिकेट का मिनी वर्ल्ड कप अपने दम पर आयोजित करवाया। उसकी सफलता से अभिभूत होकर नगर और यूपी के कुछ क्रिकेट प्रेमी और समर्थकों का एक प्रतिनिधिमण्डल उनसे मिलकर ग्रीनपार्क में जल्द ही एक मैच आयोजित कराने की मांग करेगा। गौरतलब है कि अगले साल बीसीसीआई 50 ओवर वाला विश्वकप आयोजित कर रहा है। 2023 का एकदिवसीय विश्वकप जिसका आयोजन भारत को ही करना है यूपीसीए यहां मैचों को आवन्टित करने के लिए बीसीसीआई से मांग करेगा ।

यूपीसीए के एक पदाधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक संघ के भीतर भी ग्रीनपार्क में विश्व कप के मैचों की मेजबानी के लिए तैयारियां चल रही है। उन्होंने बताया कि ग्रीन पार्क मैदान हमेशा यूपीसीए की ओर से अध्‍यक्ष पद का खेमे की प्राथमिकता पर रहेगा। बीसीसीआई के समक्ष मैच आवंटन के समय ग्रीन पार्क को प्रमुखता से पेश किया जाएगा ताकि ग्रीन पार्क मैदान को मैच मिले। कानपुर नगर के एक क्रिकेट समर्थक निहाल अहमद ने बताया कि बीते 2011 वाले विश्व कप में ग्रीनपार्क मैच आवन्टन से वंचित रह गया था।

उन्होंने बताया कि नगर और यूपी के क्रिकेट समर्थक संघ के अध्यक्ष निधिपति सिंहानिया से मिलकर ग्रीनपार्क में भारतीय टीम के साथ किसी बडे देश की टीम के बीच खेले जाने वाले मैच के आवन्टन कराए जाने की मांग करेंगे। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि अध्यक्ष का ग्रीनपार्क के प्रति लगाव यहां पर विश्वकप का एक मैच अवश्य ही आवन्टित करवाने में सफल होगा।