हार्दिक पटेल का एक नया अध्याय शुरू, आज होंगे BJP में शामिल

ट्रेंडिंग

सेन्ट्रल डेस्क। हार्दिक पटेल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।

गुजरात कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक पटेल को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस बीच हार्दिक ने भारतीय जनता पार्टी में जाने की घोषणा कर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। आज हार्दिक भाजपा में शामिल हो जाएंगे। हार्दिक पटेल के आने की खुशी भाजपा के कार्यकर्ताओं में दिखने लगी है।

इसी क्रम में गांधीनगर में स्थित भाजपा कार्यालय के बाद पोस्टर लगाकर हार्दिक पटेल का स्वागत किया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि आज मैं एक नया अध्याय शुरू कर रहा हूँ। मैं एक छोटे सैनिक के रूप में काम करूंगा।

हम हर 10 दिन में एक कार्यक्रम करेंगे जिसमें कांग्रेस से नाखुश विधायकों सहित लोगों को (भाजपा) शामिल होने के लिए कहा जाएगा। साथ ही हार्दिक ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरी दुनिया का गौरव हैं। आज अहमदाबाद स्थित अपने आवास पर हार्दिक पटेल ने पूजा-अर्चना भी की। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही हार्दिक ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।