मुजफ्फरपुर में अचानक लगी भीषण आग, जिंदा जला मासूम

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के उफरौली गांव में अचानक भीषण आग लग गई। इसमें नाबालिक बच्चा जिंदा जल गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मचा गई है। इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगो की मौके पर भाड़ी-भीड़ जुट गई है। घटना की सूचना पर पहुंची कटरा पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है। इस घटना में 5 वर्षीय नाबालिक बच्चा जिंदा जल गया है। जिसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

वहीं सूचना मिलने के बाद कटरा थाने की पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। घटना को लेकर परिजनों का कहना है की वे लोग घर पर मौजूद नहीं थे। उनका दो बच्चा खेल रहा था। इसी दौरान घर में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा हमें सूचना दी गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला एक बच्चा जिंदा जल गया है।