आम आदमी पार्टी हरभजन सिंह को बनाएंगी राज्यसभा उम्मीदवार

ट्रेंडिंग

सेंट्रल डेस्क/ बीपी टीम : आम आदमी पार्टी ने क्रिकेटर हरभजन सिंह को अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है। वही चर्चा है कि उन्हें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी दी जा सकती है और चुनावी प्रचार के दौरान भगवंत मान ने ऐलान किया था कि उनके कार्यकाल में पंजाब में खेल को काफी बढ़ावा दिया जाएगा।

जलांधर में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। अब हरभजन सिंह को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है, ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्हें ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी दी जाती है। यदि ऐसा होता है तो पंजाब में खेलों को लेकर ये बड़ा संदेश जाएगा। बता दें कि इस महीने के आखिर तक राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी को पांच सीटें मिलने वाली हैं। पहला नाम हरभजन सिंह का सामने आया है और आम आदमी पार्टी हाईकमान ने हरभजन सिंह के नाम को हरी झंडी दे दी है।

आपको बता दे भगवंत मान और हरभजन सिंह करीबी दोस्त माने जाते हैं। आम आदमी पार्टी की पंजाब में अप्रत्याशित जीत हुई थी, तब हरभजन सिंह ने ट्वीट कर भगवंत मान को बधाई दी थी। हरभजन ने ट्वीट कर लिखा था कि आम आदमी पार्टी को बधाई, सीएम बनने के लिए मेरे दोस्त भगवंत मान को भी बधाई. ये क्या तस्वीर है, माताजी के लिए गर्व का पल है.

यह भी पढ़े…