अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजनीति में एंट्री को लेकर सुनाई दिल की बात, बोली – मेरा सौभाग्य होगा कि…

ट्रेंडिंग दिल्ली

Central Desk : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। वही हिमाचल के मंडी जिले से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजनीति में एंट्री को लेकर अपने दिल की बात सुना दी है। एक निजी चैनल से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा कि मेरा सौभाग्य होगा कि हिमाचल की जनता हमें सेवा मौका दे।

वहीं कंगना ने कहा कि राजयोग सुख की बात नहीं। यदि, आपको राजनीति में जाने के लिए आपको अपनी महत्वकांक्षाओं का बलिदान देना पड़ता है। अगर आगे चलकर मौका मिलेगा तो मैं जरूर जनता की सेवा करूंगी। वो जनहित में अपना योगदान देने को तैयार हैं। कंगना ने ये भी कहा कि अभी में अपने काम में बहुत व्यस्त हूं और खुश भी हूं। यदि हिमाचल की जनता चाहती है तो वो जरूर राजनीति में आकर उनकी सेवा करेंगी। वहीं कंगना ने कहा कि मेरा परिवार राजनीति से जुड़ा है। मेरे पिता मोदी और योगी पसंद करते हैं। मोदी जी हर वर्ग की बात करते हैं। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से देश में नई चेतना का संचार हुआ है।

वहीं अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर कंगना ने राय दी। हिमाचल की जनता अरविंद केजरीवाल के झांसे में कभी नए आएगी, क्योंकि हम अपनी बिजली खुद बनाते हैं। यहां की महिलाएं भी खुद सब्जी उगाती हैं। हमें मुफ्त में कुछ भी नहीं चाहिए। वहीं राहुल गांधी पर उन्होंने कहा कि राहुल जी के लिए यह दुख की बात हैं उनके विरोधी नरेंद्र मोदी हैं। मोदी जी जैसा महापुरुष एक बार ही आता है। बता दें कि कंगना रनौत कांग्रेसी बैकग्राउंड वाले परिवार से नाता रखती हैं। उनके परदादा सरजू सिंह रनौत स्वतंत्रता सेनानी रह चुके हैं। वह कांग्रेस के टिकट से तीन बार विधायक भी रह चुके हैं। हालांकि कंगना मानती हैं कि 2014 से उनका परिवार ऑफिशली बीजेपी से जुड़ चुका है।